Pacer Mohammad Amir has held the Pakistan team management responsible for his decision to quit international cricket at 28 and slammed coach Misbah-ul-Haq and bowling coach Waqar Younis for spoiling his image.Speaking on his official Youtube channel, left-arm pacer Amir made it clear that his problem was with Misbah and Younis.
मोहम्मद आमिर ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से ये कहते हुए संन्यास का ऐलान किया की, टीम मैनेजमेंट उन्हे मानसिक रुप से तंग कर रहा है, इस वाकये ने पूरी पाकिस्तान क्रिकेट के साथ वर्ल्ड क्रिकेट को भी सकते में ला दिया है, अब आमिर ने इसको लेकर और कई खुलासे किए है, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के लिये टीम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया तथा उनकी छवि खराब करने के लिये कोच मिसबाह-उल-हक और तेज गेंदबाजी कोच वकार यूनुस की आलोचना की।
#MohammadAmir #Misbah-ul-Haq #WaqarYounis